वाराणसी : अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, भवन सील, कराया एफआईआर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA)  की ओर से अवैध प्लॉटिंग और अनियमित निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार शुक्रवार को वाराणसी जोन-3 की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल की मदद से दशाश्वमेध वार्ड के मौजा-कल्लीपुर में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। वहीं अवैध रूप से बनवाए जा रहे भवन को सील कर दिया गया। भवन स्वामी के खिलाफ एफआईआर कराई गई। 

कल्लीपुर में अम्बरीश सिंह द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराए 1.5 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। पहले नोटिस जारी किया गया था, परंतु समय पर उचित दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापति, अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश  और प्रवर्तन दल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने जोन-4 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों का दौरा किया गया, जिसमें भेलूपुर वार्ड में चेत सिंह किला की मरम्मत, चितईपुर में होटल निर्माण, अखरी में कम्युनिटी सेंटर, अस्पताल और पेट्रोल पंप के मानचित्रों की जांच की।

vns

इस दौरान अनियमितता पर गंगोत्री विहार में मीनू राय द्वारा किए गए अवैध निर्माण को फिर से सील किया गया और लंका थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता आरके सिंह उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story