वाराणसी : रोपवे के लिए बीटीएस, रामकृष्ण मिशन देगा जमीन, वीडीए ने शासन को भेजी पत्रावली 

vns

वाराणसी। देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए बीटीएस, रामकृष्ण मिशन, अपाचक आश्रम समेत अन्य काश्तकारों की जमीन ली जाएगी। पहले ही आठ काश्तकार अपनी 569 वर्गमीटर जमीन रजिस्ट्री कर चुके हैं। सहमति के बाद वीडीए ने जमीन की पत्रावली शासन को भेज दी है। 

रोपवे के रथयात्रा चौराहे पर बनने वाले स्टेशन के लिए बीटीएस 4600 वर्गमीटर जमीन देगा। कुल 1.5 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। निजी जमीन 7823 वर्गमीटर है। इसमें 5472 वर्गमीटर ही जमीन काश्तकारों से खरीदनी है। बीटीएस 4600 वर्गमीटर, रामकृष्ण मिशन 100 वर्गमीटर, अपाचक आश्रम 168 वर्गमीटर, ओमप्रकाश चौरसिया 164 वर्गमीटर, वीरेश्वर पांडेय धर्मशाला 88 वर्गमीटर और प्रदीप जायसवाल की 33 वर्गमीटर जमीन की रजिस्ट्री होनी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से जमीन की पत्रावली शासन को भेजी है। जमीन राज्यपाल के नाम होनी है। 

रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक चलेगा। इसका निर्माण होने से श्रद्धालुओं को श्री काशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती, नौका विहार आदि में सहूलियत होगी। वीडीए के नायब तहसीलदार आरके जायसवाल ने बताया कि नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व टीम रोपवे पर तेजी से काम कर रही है। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story