वाराणसी : स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन को डंपर ने मारी टक्कर, बहन की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-गाजीपुर हाईवे किया जाम
वाराणसी। चिरईगांव के डुबकियां क्षेत्र में वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्रा अंशिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनुज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत कराया। करीब एक घंटे बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

हादसा चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां स्थित एसओएस स्कूल के पास दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। नरायनपुर गांव के पश्चिमपुरा निवासी राम अवतार यादव की बेटी अंशिका, वी लर्न स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने भाई अनुज की मोटरसाइकिल पर बैठकर घर लौट रही थी। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज को गंभीर चोटें आईं। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मृतका के माता-पिता सहित परिजन मौके पर पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने झाम के मड़ई के पास ट्रैक्टर और डंपर लगाकर वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सारनाथ विवेक त्रिपाठी और चौबेपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल अनुज को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से छात्रा की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


