वाराणसी : छत से गिरकर बालक की हुई थी मौत, बिल्डिंग के खाली तल सील, बिल्डर पर मुकदमा, अफसर-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चेतगंज के मंसाराम फाटक स्थित बहुमंजिला इमारत पर चढ़कर पतंग उड़ाते समय गिरकर बालक की मौत हो गई थी। घटना के बाद विकास प्राधिकरण हरकत में आ गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मंगलवार को बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान जोनल अधिकारी से जानकारी ली। वहीं बिल्डिंग के खाली तलों को सील करने का निर्देश दिया। बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी को बिल्डिंग के अनाध्यासित/ खाली तलों को तत्काल तत्काल सील करने के लिए आदेशित किया। अवैध बिल्डिंग निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु थानाध्यक्ष चेतगंज को निर्देश दिए। वाराणसी विकास प्राधिकरण की संदर्भित क्षेत्र में शमन मानचित्र पास होने के पश्चात तैनात प्रवर्तन अधिकारियों एवं कार्मिकों को चिह्नित कर कार्यवाही हेतु आदेशित किया। 

उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के जनसंपर्क विभाग के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इससे आम जनमानस की ओर से किसी भी प्रकार की संपत्ति एवं भूमि क्रय करने से पूर्व उसकी वैधता (नियमों के अनुसार सही होने) के विषय में वाराणसी विकास प्राधिकरण से पुष्टि करने के पश्चात ही क्रय करें। निरीक्षण के दौरान चेतगंज थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज, संदर्भित क्षेत्र के ज़ोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता स्थल पर मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story