वाराणसी : राजवाड़ी में युवक का शव बरामद, चेहरे पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
वाराणसी। चौबेपुर थाना के राजवाड़ी तरी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद एसीपी सारनाथ डा. अतुल अंजान त्रिपाठी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
मंगलवार को कुछ लोग राजवाड़ी तरी की तरफ गए तो उनकी नजर शव पर पड़ी। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष बताई जा रही है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसपीपी व थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन वहां कोई पहचान नहीं सका।
मौके पर डाग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। मृतक के शरीर पर बनियान व ब्लू कलर की जींस है। चेहरे पर चोट के निशान होने की वजह से आशंका जताई जा रही कि उसकी हत्या कर हत्यारों ने शव फेंक दिया होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।