वाराणसी : कमरे में मिला युवक का शव, सिर के पीछे चोट के निशान, पत्नी फरार
वाराणसी। शिवपुर क्षेत्र के नेपाली बाग इलाके में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विकास वर्मा के रूप में हुई है, जो बतौर किराएदार वहां रह रहा था। प्रारंभिक सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, विकास की तीसरी पत्नी रिया घटनास्थल से फरार है, जिससे संदेह और गहरा गया है। शव पर बाहरी चोट के कोई विशेष निशान नहीं हैं, लेकिन सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पाई गई है। यह चोट किसी भारी वस्तु के प्रहार से लगी है या गिरने के कारण, यह अभी जांच का विषय है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों का वैज्ञानिक ढंग से परीक्षण हो सके।

पुलिस का कहना है कि रिया की फरारी ने उसे संदेह के घेरे में ला दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस विभिन्न कोणों से जांच में जुटी है। यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

