वाराणसी : नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम, फोरेंसिक टीम ने की जांच 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के मुगदलपुर गोला गांव निवासी 20 वर्षीय युवक का शव शनिवार की सुबह घुरहूपुर के पास एक खाली प्लॉट में नीम के पेड़ से लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मुगदलपुर निवासी रामबदन मौर्य का पुत्र चंदन मौर्या (20 वर्ष) इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद अपने पिता के बल्ली पटरा की दुकान पर मदद करता था। शुक्रवार की रात वह खाना खाकर सोया था। वहीं शनिवार की सुबह पांच बजे टहलने के लिए घर से निकला। मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने घुरहूपुर में नीम के पेड़ से उसकी लाश लटकती देखी तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। 

घटना की जानकारी के बाद परिजन भागकर वहां पहुंचे। सूचना के बाद एसीपी सारनाथ डा. अतुल अंजान त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पिता ने बताया कि चंदन मानसिक बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था। इससे परेशान रहता था।

Share this story