वाराणसी: पेड़ की डाली से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी में शुकवार की सुबह पेड़ की डाली पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय नागरिकों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, कैथी स्थित वाराणसी गाजीपुर नेशनल हाईवे के सामने एक खेत के पास पेड़ की डाली पर एक अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। तड़के सुबह जब टहलने के लिए गये तो उन्हें वहन युवक का शव मिला। उन्होंने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलने पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। मृतक ने काले कलर का पैंट और नीले कलर का टी-शर्ट पहने रखा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story