वाराणसी : घर से तीन दिन से लापता किशोरी की पानी टंकी में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। घर से तीन दिन से लापता किशोरी की पानी की टंकी में लाश मिली। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। लड़की के लापता होने पर पिता ने तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया था। घटनास्थल पर संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिलरसन समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
राजाबाजार नदेसर निवासी हीरालाल की पुत्री राधिका कुमारी (13 वर्ष) 26 जून की शाम आठ बजे घर से कहीं चली गई। देर रात तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं अता-पता नहीं चला तो पिता ने कैंट थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को अवगत कराया।
शुक्रवार को कांशीराम आवास की छत पर लगी पानी टंकी से पानी आना बंद हो गया। इससे परेशान लोगों ने जाकर टंकी में देखा तो किशोरी का शव पड़ा दिखा। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृत किशोरी की शिनाख्त कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिलरसन व फोरेंसिक टीम मे भी मौके पर छानबीन की। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। किशोरी कक्षा तीन की छात्रा थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।