वाराणसी : संकठा घाट पर गंगा में उतराया मिला ऋषि का शव, दो दिन पहले डूबे थे एक छात्रा और दो छात्र
वाराणसी। सामने घाट पर गंगा में डूबे छात्र ऋषि सिंह का शव मंगलवार को सकंठा घाट पर उतराया मिला। परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो दिन पहले सामने घाट पर एक छात्रा और दो छात्र गंगा में डूब गए थे। एक छात्र और छात्रा का शव बरामद किया जा चुका है।
शनिवार आधी रात गंगा में सेल्फी लेने के दौरान छात्रा गंगा में गिर गई। उसे बचाने के उसके साथ गए दो छात्र भी गंगा में कूद पड़े। तीनों गंगा की तेज लहरों में डूब गए। इसमें एक छात्र वैभव का शव रविवार की सुबह मिल गया था। वहीं मेडिकल छात्रा सोना का शव सोमवार को नमो घाट के पास मिला। तीसरे छात्र ऋषि के शव की तलाश की जा रही थी। मंगलवार की सुबह उसका शव संकठा घाट के पास गंगा में उतराया मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को बाहर निकलवाया।
बिहार के मोतीहारी के चांदमारी निवासी ऋषि कुमार सिंह पुत्र पुत्र मनोज कुमार सिंह बीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।