वाराणसी : पिकअप के केबिन में मिला चालक का शव, गर्मी से मौत की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस
वाराणसी। रामनगर थाना के भीटी में हाईवे पर सोमवार की सुबह ढाबा के पास खड़े पिकअप में चालक का मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद मोर्चरी भेजवा दिया। मृत चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। गर्मी की वजह से चालक की मौत की आशंका जताई जा रही है।
भीटी स्थित ढाबा के पास पिकअप में चालक का शव पड़ा था। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। उसकी शिनाख्त सौरभ दुबे (40 वर्ष) पुत्र स्वामीनाथ दुबे निवासी सेवापूरी खास, थाना कपसेठी के तौर पर हुई है।
भीटी चौकी पुलिस ने शव को स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। लोगों की मानें तो अत्यधिक गर्मी की वजह से चालक की जान गई होगी। वैसे पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।