वाराणसी :  कुएं में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप, NDRF ने किया बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के बेनिया क्षेत्र स्थित अखाड़ा राम सिंह कुएं में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव उतराया हुआ मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव देख स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। देखने से मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।

vns

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मृतक क्षेत्र का ही हो सकता है और वह संभवतः नगर निगम का सफाई कर्मी है। सूचना पर मौके पर पियरी चौकी प्रभारी संदीप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शव गहरे पानी में होने के कारण NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है, ताकि शव को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

 

मौके पर पहुंचे एसीपी डॉ. अतुल रंजन ने बताया कि शव की शिनाख्त शव को बाहर निकालने के बाद शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई पहचान नहीं सका। मृतक के नगर निगम का सफाईकर्मी होने की आशंका पर उसकी फोटो भेजी गई है। ग्रुप में फोटो भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Share this story