बड़ी खबर : वाराणसी के सामने घाट पर गंगा में डूबे एक छात्रा और दो छात्र, एक का शव बरामद, दो की तलाश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना के सामने घाट पर जजेज हाउस के पास रविवार की रात एक छात्रा और दो छात्र गंगा में डूब गए। सूचना के बाद पहुंची लंका पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उन्हें ढूंढने में जुटी रही। एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। दो की तलाश जारी है। 

vns

बिहार के मोतिहारी निवासी एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र वैभव (21 वर्ष), स्नातक की पढ़ाई करने वाले ऋषि (21 वर्ष) और फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाली सोना (19 वर्ष) अपने दोस्त से मिलने आए थे। रविवार की सुबह सात बजे उनकी ट्रेन थी। नींद न लग जाए, इसलिए रात में घूमने निकल गए। उसी दौरान असावधानी के कारण जजेज हाउस के पास पहले सोना गंगा में गिरी। उसे बचाने के लिए वैभव और ऋषि भी कूद गए। तीनों गंगा की तेज लहरों में डूब गए। 

vns

पुलिस को रात लगभग 2:30 बजे सूचना मिली कि तीन लोग सामने घाट क्षेत्र में गंगा में डूब गए हैं। सूचना के आधार पर लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वैभव का शव बरामद कर लिया है। ऋषि और सोना की तलाश की जा रही है। हादसे के संबंध में दोनों छात्रों और छात्रा के परिजनों को बता दिया गया है।

Share this story