वाराणसी :  रात साढ़े आठ बजे के बाद गंगा में नहीं चलेंगी नावें, सुरक्षा के मद्देनजर लगा प्रतिबंध 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जल पुलिस ने गंगा (Ganga) में रात में नौका संचालन (Boating) की टाइमिंग में बदलाव किया है। अब रात साढ़े आठ बजे के बाद गंगा में नावें नहीं चलेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस (jal police) ने रात में नौका संचालन पर रोक लगा दी है। हालांकि नावों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए आधे घंटे की छूट दी गई है। 

जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव (jal police incharge Mithilesh yadav) ने बताया कि रात 8.30 बजे के बाद मौका संचालन पर रोक लगाने का फैसला नाविक समाज की सहमति से लिया गया है। रात 9 बजे के बाद नौका संचालन करते हुए पाए जाने पर नाव जब्त कर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले नाविकों के नाव का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन 10 नाविकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन आगे से कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story