वाराणसी : यात्रियों को नाव में बैठाने को लेकर आपस में भिड़े नाविक, जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, 6 के खिलाफ मुकदमा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा घाटों पर यात्रियों को नाव पर बैठाने को लेकर होने वाला विवाद एक बार फिर हिंसक रूप में सामने आया है। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी घाट पर दो नाविक पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे घाट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से वहां मौजूद श्रद्धालु और पर्यटक दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 

चौकी घाट पर यात्रियों को अपनी-अपनी नावों पर बैठाने को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर गंभीर मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के नाविक लाठी-डंडों और हाथों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए। घाट पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन विवाद काफी बढ़ चुका था।

घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले नाविकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार इस मामले में छह नाविकों को नामजद किया गया है, जबकि एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। भेलूपुर थाना पुलिस का कहना है कि गंगा घाटों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

देखें वीडियो 

Share this story