वाराणसी : नहर किनारे मिला युवक का रक्तरंजित शव, गला रेत कर हत्या की आशंका, छानबीन कर रही पुलिस   

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) स्थित भुवालपुर माइनर के पास शनिवार रात 30 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिला। मृतक के गले में चोट के निशान हैं। इससे उसकी गला रेतकर हत्या की बात सामने आ रही है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर छानबीन की। 

लोगों ने शनिवार की रात माइनर के पास युवक का रक्तरंजित शव देखा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय पुलिस ने लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल को बैरिकेडिंग कराई और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। 

सूचना के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवक ने काले रंग की जींस और नारंगी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी, साथ ही हल्की दाढ़ी भी थी। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story