वाराणसी : बीएलओ ने बूथों पर पढ़ी मतदाता सूची, 4,008 नए आवेदन आए, डीएम ने बूथों का लिया जायजा
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को जनपद भर में विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने बूथों पर एएसडी सूची के साथ उपस्थित रहे और निर्वाचक नामावली का वाचन कर मतदाताओं को सुनाया। साथ ही मतदाताओं की शंकाओं का समाधान किया गया और पात्र नागरिकों से निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बूथों का निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया।

विशेष अभियान के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजरों द्वारा विभिन्न बूथों का भ्रमण कर कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 390 वाराणसी कैंटोनमेंट के मतदान स्थल संख्या 45 से 53 (कार्यालय नगर निगम, सिगरा) के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान सभी संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ एवं ईआरओ मौके पर उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों से संवाद कर मतदाता सूची से संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, वे फार्म-6 के साथ आवश्यक दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिन मतदाताओं की फोटो अस्पष्ट है, उनसे अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो प्राप्त कर बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड कराने के निर्देश भी दिए गए। जनसामान्य की सुविधा के लिए आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ जनपद की वेबसाइट varanasi.nic.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।

रविवार को आयोजित विशेष अभियान दिवस पर जनपद में कुल फार्म-6 के 4,008, फार्म-7 के 51 तथा फार्म-8 के 27 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने पिण्डरा (384) एवं अजगरा (385-अजा) विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ, सुपरवाइजर एवं एईआरओ उपस्थित रहे।
निर्वाचन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन अथवा नाम हटाने के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ECINET मोबाइल ऐप और https://voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

