वाराणसी : विजिलेंस टीम पर पैसे मांगने का आरोप, भाजपाइयों ने दिया धरना, मुकदमा  

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फुलवरिया इलाके के गंगापुरी कालोनी निवासी बीजेपी नेता दिलीप कुमार मिश्रा पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे नाराज भाजपाइयों ने बिजली थाने में धरना दिया। वहीं बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर 30 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए भेलूपुर थाने में तहरीर दी। भेलूपुर पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद भाजपाई शांत हुए। 

भाजपा नेता के आवास पर गुरुवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल संतोष सिंह ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इससे भड़के भाजपा नेता समर्थकों के साथ बिजली थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि 10 दिन पहले ही मीटर का तार जल गया था। इसकी शिकायत स्थानीय जेई विमल मौर्या से की तो उन्होंने तार जुड़वाया। 

उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बिजली बिल की कोई बकायेदारी नहीं है, फिर भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम में शामिल दो जेई और एक निरीक्षक ने 30 हजार रुपये की डिमांड की थी। पैसा नहीं मिला तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। सूचना के बाद सीओ विजिलेंस सरोज पांडेय पहुंची। उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। भेलूपुर पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद भाजपाई शांत हुए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story