वाराणसी : डा. अंबेडकर के साथ अखिलेश का चेहरा लगाने से भाजपाइयों में आक्रोश, किया विरोध-प्रदर्शन, बोले, सपा ने बाबा साहब का किया अपमान

वाराणसी। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ छेड़छाड़ से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर अंबेडकर प्रतिमा के पास खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाया। बाबा साहब का चेहरा आधा हटाकर अखिलेश यादव का चेहरा लगाए जाने से भाजपाई आहत दिखे। इसके लिए सरकार से जांच कराकर कठोर कार्रवाई और अखिलेश यादव से पूरे देश से माफी मांगने की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने इस घटनाक्रम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का दलित विरोधी इतिहास पुराना रहा है, और अब बाबा साहेब के चित्र से छेड़छाड़ कर उन्होंने अपनी मानसिकता को पुनः उजागर कर दिया है। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन मे भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष काली पट्टियां बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।
भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी से इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार के कृत्य दोबारा किए गए, तो भाजपा और दलित समाज सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन करेगा। साथ ही उन्होंने बाबा साहेब की गरिमा बनाए रखने और उनके विचारों के संरक्षण की प्रतिज्ञा दोहराई।