वाराणसी में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी पर बदसलूकी का लगाया आरोप, भड़के भाजपाई, पुलिस कमिश्नर से शिकायत
वाराणसी। राजातालाब चौराहे पर शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल और चौकी प्रभारी के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। विवाद की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर जुट गए और चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय ने भी चौकी प्रभारी के अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

घटना राजातालाब के हाईवे ओवरब्रिज के नीचे उस समय हुई जब भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल अपनी गाड़ी से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे थे। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनकी गाड़ी रोककर कागजात मांगा। अरविंद पटेल ने कागजात दिखाए। इसके बावजूद, चौकी प्रभारी ने कथित रूप से वाहन पर "जिला उपाध्यक्ष" लिखा देखकर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। इससे विवाद बढ़ गया। अरविंद पटेल का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने अपशब्द कहे और "आदमी बना देने" जैसी धमकी भी दी।

विवाद बढ़ने पर सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंची और कुछ ही देर में सैकड़ों कार्यकर्ता ओवरब्रिज के नीचे इकट्ठा हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने चौकी प्रभारी के तत्काल निलंबन की मांग की। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भाजपा नेताओं को समझाते हुए आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कर शनिवार शाम तक उचित कार्रवाई की जाएगी।

