वाराणसी : खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, हेलमेट न होने से सिर में लगी गंभीर चोट, हुई मौत
वाराणसी। रामनगर क्षेत्र के टेंगरा मोड़-मिर्जापुर मार्ग पर रविवार को बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी प्रमोद कुमार (28) सेमरा गांव स्थित अपनी ससुराल बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बाइक हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें हेलमेट न पहनने की वजह से बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी अंजना सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। को पहले से दो बच्चे हैं। मृतक के पिता पंचम की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।