वाराणसी : वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, चचेरा भाई घायल, विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे थे घर
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के बिहड़ा गांव के सामने एनएच-19 पर वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी का दर्शन का कर घर लौट रहे थे।
सारनाथ निवासी गोपाल बाल्मीकि (45 वर्ष) और उनके चचेरे भाई लंका थाना के सुंदर बगिया के रहने वाले राजेश बाल्मीकि (42 वर्ष) मां विंध्यावासिनी का दर्शन कर बाइक से वापस लौट रहे थे। हाईवे पर बिहड़ा गांव के समीप औराई की तरफ से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के साथ ही पलट गई। वहीं बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मिर्जामुराद थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहां इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गोपाल सारनाथ स्थित महाबोधिक इंटर कॉलेज में सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।