वाराणसी : गांव-मुहल्ले पहुंचेगी बाइक लैब, शुगर, बीपी, ईसीजी की होगी जांच 

vns

वाराणसी। लोगों को जांच कराने के लिए अब भटकना नहीं होगा। बाइक लैब गांव-गांव पहुंचेगी और शुगर, बीपी, ईसीजी समेत अन्य बीमारियों की जांच करेगी। सरकार की मंशा है कि हर गांव-हर कालोनी में लोगों की जांच हो, ताकि रोग बढ़ने से पहले ही पता चल जाए। आइसीएमआर (इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च) की ओर से बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में दो बाइक लैब तैयार कराई जा रही हैं। 

सोलर इनर्जी के संचालित होने वाली बाइक लैब में शुगर, बीपी, ईसीजी सहित रूटीन की सभी पैथालाजिकल जांचें होंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले इसे जिले के चार मोहल्लों बजरडीहा, बछांव, शिवाला और सराय डंगरी में यह सुविधा दी जाएगी। बाद में इसे विस्तार दिया जाएगा। इसके जरिये हेल्थ गाइड, टेली कंसल्टेंसी आदि की सेवा दी जाएगी। इस सेवा से क्षेत्रीय अस्पतालों के चिकित्सक भी जुड़े रहेंगे, ताकि लोगों को उचित चिकित्सकीय परामर्श दिलाया जा सके। 

जिन चार मोहल्लों का चयन किया गया है, वहां पहले टीम ने सर्वे किया था। उस दौरान लोगों ने इस तरह की सुविधा देने की मांग की थी। उसके आधार पर बाइक लैब को अब उन क्षेत्रों में भेजने की योजना बनाई गई है। यह लैब पंचायत भवन, स्कूल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाएगी, जहां लोगों की मुफ्त जांच की जाएगी। बाइक लैब का संचालन प्रोफेसर संगीता कंसल के निर्देशन में किया जाएगा। 

लैब में ये होंगी सुविधाएं 
बाइक लैब सोलर इनर्जी से संचालित होगी। इसमें सैंपल रखने के लिए आइस बैग होगा। वहीं मरीजों के बैठने के लिए स्टूल और छांव के लिए छतरी भी रहेगी। बाइक लैब के साथ चार लैब टेक्नीशियन, साइंटिस्ट, डाटा एंट्री आपरेटर भी रहेगा।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story