वाराणसी : दीवार से टकराई बाइक, सवार की मौत, मचा कोहराम
वाराणसी। भेलूपुर थाना के दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराने के बाद शटर से टकरा गई। इससे बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें आई उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फूलपर थाना के ताड़ी नेवादा गांव निवासी अंकुर पुत्र धीरज बेलवंशी स्पोर्ट्स बाइक से घर जा रहा था। दुर्गा मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर दुकान में लगे शटर से टकरा गई। इससे बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं। उसके सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में लेकर शिवपुर मोर्चरी भेजवा दिया। वहीं घटन की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक किसी काम से लंका आया था। वहां से वापस घर जा रहा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।