वाराणसी: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को बताया ‘राजद के जंगल का युवराज, कहा– ये सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए...

vijay sinha
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा शनिवार को वाराणसी पहुंचे, जहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान विजय सिन्हा ने विपक्षी नेताओं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दोनों नेताओं को 'अय्याश' बताते हुए कहा कि ये "सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं।" सिन्हा ने तेजस्वी यादव को "राजद के जंगलराज का युवराज" और राहुल गांधी को "भ्रष्टाचार का युवराज" कहा, यह दावा करते हुए कि दोनों का चरित्र एक जैसा है।

सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव और उनके शासनकाल की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "लालू यादव ने अपने बच्चों के भविष्य के लिए पाप किए, जनता की गाढ़ी कमाई लूटी और यहां तक कि जानवरों का चारा तक खा गए।" वक्फ बिल पर को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि देशवासियों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, "सबका साथ, सबका विकास" की नीति लागू रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सांस्कृतिक धरोहरों का सम्मान और समाज के अंतिम व्यक्ति का भी उत्थान सुनिश्चित किया जाएगा।

जातीय जनगणना के मुद्दे पर सिन्हा ने कहा कि राज्यों को अपने अधिकारों के तहत जातीय जनगणना कराने का पूरा हक है, और इसमें भारतीय जनता पार्टी ने भी सहयोग किया था। लेकिन उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा जो जातीय जनगणना के नाम पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं और समाज में विभाजन का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते।

देखें वीडियो-


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story