वाराणसी : वन वे में की ड्राइविंग या आड़े-तिरछे की पार्किंग तो सख्ती के लिए रहिए तैयार, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के कसे पेंच 

IPS Mutha Ashok Jain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंग्रेजी नये वर्ष और उसके बाद विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर वाराणसी पुलिस सड़क पर तूफान मचाने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी में है। साल दर साल वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या और सड़क पर लगने वाले जाम को देखते हुए बुधवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। 

यही नहीं ई र‍िक्‍शा को लेकर भी बनारस में बहुत जल्‍द बड़ी कार्रवाई हो सकती है। बता दें क‍ि कुछ द‍िन पहले ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शहरों में बढ़ते ई र‍िक्‍शा और उनके कारण होने वाली जाम आद‍ि की परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के आलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि सभी ई रिक्शा संचालकों का वैरिफिकेशन कराया जाए। साथ ही उन्हें अलग अलग रूट पर संचालित करने की पूरी कार्य योजना तैयार की जाए। अब इसे लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस गंभीरता से कार्ययोजना तैयार करने में जुटी हुई है। 

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के अनुसार ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी सूरत में बनारस में जाम की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए। इसके लिए अगर सख्ती करनी पड़े तो नियमानुसार सख्ती बरती जाए। डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय, एसीपी विकास श्रीवास्तव के साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई है। 

उन्होंने बताया कि वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि त्योहार व छुट्टियों के दिन यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। इसके अलावा यातायात नियमों के लिए आम जनता को जागरूक तो किया ही जाए साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। 

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थन पर खतरनाक ढंग से गाड़ियों की पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यही नहीं वन में गाड़ी चलाने वालों को भी हर्गिज बख्शा ना जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story