वाराणसी :  बीडीओ ने आधा दर्जन सचिवों का वेतन रोका, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शुरू न होने पर कार्रवाई 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव बीडीओ विमल प्रकाश पांडेय ने गुरुवार को मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शुरू न होने पर आधा दर्जन सचिवों का वेतन रोकने की कार्रवाई की। सख्ती से सचिवों में खलबली मची रही। 

उन्होंने बताया कि 6 मई को सीडीओ हिमांशु नागपाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर नाराज़गी जताते हुए दो दिनों के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया था। सीडीओ के निर्देश के बावजूद भी कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर लापरवाही बरतने वाले 6 ग्राम पंचायत सचिवों के मई माह का वेतन भुगतान अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।

चिरईगांव के डुबकियां, नरपतपुर, शाहपुर, पहड़िया, बभनपुरा, नवापुरा,  खानपुर, पियरी, धराधर आदि गांवों में स्वीकृत आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है। इस पर ग्राम पंचायत सचिव गुंजन सिंह, सुजीत यादव, शैलेंद्र सोनकर ,अजीत कुमार, आशुतोष, प्रभु प्रकाश सुरेखा के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story