वाराणसी : प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पर सख्ती, दुकानदार धराया, भारी मात्रा में मांझा बरामद
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कछवांरोड इलाके में की गई, जहां दुकानदार को प्रतिबंधित मांझा बेचते पकड़ा गया। उसके कब्जे से काफी मात्रा में मांझा बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कछवांरोड क्षेत्र में एक दुकानदार प्रतिबंधित चाइनीज मंझा की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मंझा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से 43 बंडल बड़ा चाइनीज मंझा तथा 4 बंडल छोटा चाइनीज मंझा बरामद किया। इसके बाद दुकानदार को मौके से ही हिरासत में ले लिया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि चाइनीज मंझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे पतंगबाजी के दौरान आम लोगों, राहगीरों और पक्षियों को गंभीर चोटें लगने की आशंका रहती है। इसके बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से इसका कारोबार कर रहे हैं, जिसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस टीम में कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल के साथ ही उपनिरीक्षक राम चन्द्र यादव, मुन्ना लाल दुबे समेत अन्य शामिल रहे।

