वाराणसी : बिना सूचना बांग्लादेशी नागरिक को होटल में ठहराया, तीन पर मुकदमा
वाराणसी। बिना पुलिस को सूचना दिए बांग्लादेशी नागरिक को होटल में ठहराने के मामले में तीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। होटल के रजिस्टर में अंकित सूचना के आधार पर पता चला कि साहिराबाद निवासी सालिकदास को होटल में ठहराया गया। उस दौरान फार्म सी के नियमों की अनदेखी की गई। पुलिस ने होटल संचालक, मैनेजर और रिशेप्सनिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लंका पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रफुल्लनगर स्थित होटल ओ में छापा मारा। जांच में होटल का लाइसेंस भी अवैध मिला। वहीं 25 से 26 सितंबर तक बांग्लादेश के निवासी सालिक दास को होटल में ठहराया गया था। वह ओडिशा से बीटेक कर रहा है और स्टूडेंट वीजा पर भारत आया है। रजिस्टर की जांच में उसकी राष्ट्रीयता बांग्लादेश दिखाई गई है। हालांकि फार्म सी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी।
पुलिस के मुताबिक, होटल संचालक सुभाष चंद्र जैन, मैनेजर श्रीधर मिश्रा और रिशेप्सनिस्ट अमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि होटल में आर्थिक लाभ के उद्देश्य से नियमों की अनदेखी करते हुए विदेशी नागरिक को ठहराया गया। होटल में ठहरे बांग्लादेशी नागरिक के पहचान संबंधी दस्तावेजों की भी विधिवत जांच और रिकॉर्ड दुरूस्त नहीं किया गया था।

