वाराणसी :  नमो घाट पर बजेगा बैंडबाजा, आएगी बारात, मंत्रोच्चार के बीच वर-वधु लेंगे सात फेरे

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नमो घाट पर जल्द ही बैंडबाजा और शहनाई गूंजेगी। यहां वर-वधु मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेंगे। नमो घाट पर नवनिर्मित नमो घाट को शादी समारोह के साथ ही ओपन थियेटर के रूप में उपयोग करने की योजना है। फिलहाल, कुछ आयोजनों के लिए घाट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। स्कल्पचर के सामने बने स्टेज और स्टेयर सहित सामने की जगह आयोजन के लिए उपयोग की जाएगी। 

 

नमो घाट 11.5 एकड़ भूमि में बना है। इस तरह के आयोजनों के लिए 1.6 एकड़ एरिया को उपयोग करने की योजना बनी है। ऐसे में स्मार्ट सिटी ने घाट के कुछ हिस्सों पर शुल्क निर्धारित करते हुए आयोजन कराने की मंजूरी दे दी है। इसमें सेमिनार, संवाद सहित अन्य सामूहिक आयोजनों के लिए समय के स्लाट के अनुसार किराया तय किया गया है। इसके साथ ही अब यहां शादी समारोह कराए जाने पर भी विचार किया गया है। 

 

शादी समारोह के लिए शुल्क निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही है। घाट के दूसरे चरण का काम भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसके बाद यह पहला ऐसा घाट होगा, जो जल, थल और नभ तीनों से जुड़ जाएगा। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के अनुसार नमो घाट पर आयोजन के लिए स्थान व शुल्क निर्धारित किया गया है। घाट के विधिवत उद्घाटन के बाद आयोजनों के लिए इसकी बुकिंग कराई सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story