वाराणसी : आयुष मंत्री ने फार्मेसी भवन का किया भूमि पूजन, सीबीसी मशीन और बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने चिकित्सालय में अत्याधुनिक सीबीसी (Complete Blood Count) मशीन का उद्घाटन और नव-निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। वहीं प्रस्तावित आयुर्वेद फार्मेसी भवन का भूमि पूजन किया।

vns

डॉ. मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेदिक शिक्षा और चिकित्सा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीबीसी मशीन की स्थापना को प्रयोगशाला सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने वाला कदम बताया, जिससे आमजन को सटीक और त्वरित जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। फार्मेसी भवन के भूमि पूजन को उन्होंने आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया।

मंत्री ने छात्रा छात्रावास परिसर में निर्मित बैडमिंटन कोर्ट को छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी छात्रों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने गठिया सेंटर की भी सराहना की, जिसका उद्घाटन पिछले वर्ष सितंबर में किया गया था। उन्होंने बताया कि आठ महीनों में यहां 6000 से अधिक मरीजों का सफल उपचार किया गया है, जो इस सेंटर की उत्कृष्ट सेवाओं को दर्शाता है। साथ ही, गठिया सेंटर के प्रभारी डॉ. मनीष मिश्र द्वारा तैयार की गई जागरूकता बुकलेट और पत्रक का विमोचन भी किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार पांडेय ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की शैक्षणिक और चिकित्सा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और इसे राज्य का अग्रणी आयुर्वेदिक संस्थान बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय कुमार राय ने किया। इस आयोजन में क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम सहित महाविद्यालय के शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story