वाराणसी : कार की टक्कर से आटो चालक घायल, राजातालाब एसओ से मारपीट, 9 पर मुकदमा 

Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थाना के हरहुआ तिराहे पर शनिवार को कार की टक्कर से आटो चालक घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सादे वेश में कार चला रहा राजातालाब एसओ के साथ मारपीट की। उन्हें घायल कर दिया। एसओ के साथ मारपीट की घटना की जानकारी होते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायल आटो चालक को अस्पताल भेजवाया। 

राजातालाब एसओ अजीत कुमार वर्मा सादे वेश में परिवार को लेकर कार से बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। हरहुआ तिराहे पर पहुंचने पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवीशंकर राय (55 वर्ष) अचानक आटो लेकर बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। उसी दौरान कार से आटो में पीछे टक्कर लग गई। इससे आटो चालक घायल हो गया। 

एसओ घायल आटो चालक को अस्पताल भेजवाने के लिए अपनी कार से उतरे। इसी बीच घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने अपना परिचय भी दिया, लेकिन लोगों ने एक न सुनी और मारपीटकर उन्हें घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं घायल आटो चालक के भतीजे की तहरीर पर अज्ञात इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 


सपा ने किया पोस्ट
वाराणसी में इंस्पेक्टर से सरेराह मारपीट की घटना पर सपा ने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि यूपी में अराजकता अपने चरम पर है। वाराणसी में थानाध्यक्ष की पिटाई गंभीर बात है। यूपी में जंगलराज व्याप्त है। कहीं पुलिस जनता को पीट रही है तो कहीं पुलिस खुद पिट रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story