वाराणसी: ऑटो चालक की सिर कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस, तीन हिरासत में
ऑटो चालक की हत्या की सूचना पर उसके पिता ओमप्रकाश राजभर तथा मां शिवकुमारी पत्नी मधु देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और गांव में शोक की लहर फैल गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसे एक लड़की व एक लड़का सहित दो बच्चे हैं।
रोहनिया थाने की पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रोज की भांति ऑटो चलाकर घर वापस आया था। उसके बाद रात में भास्करा तालाब पर चला गया जहां पर कुछ लोगों के साथ झगड़ा होने की सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा तो लहूलुहान हालत में चंदन पड़ा हुआ था। वहां से भाग रहे तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।