वाराणसी : बंजर भूमि पर बने कच्चे मकान पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, मचा हड़कंप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगापुर चौकी अंतर्गत घाटमपुर गांव में शनिवार को तालाब निर्माण के लिए चिह्नित बंजर भूमि पर काबिज एक पुराने कच्चे मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम की उपस्थिति में की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई का मकसद ग्राम समाज की बंजर भूमि पर प्रस्तावित तालाब निर्माण के लिए रास्ता साफ करना था।

vns

आराजी संख्या 343 की 24 एयर भूमि में से 12 एयर भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए संतोष यादव के कच्चे मकान को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। इस दौरान संतोष कुमार यादव, श्यामजीत, सुरेन्द्र व अंकित समेत कई स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया, लेकिन प्रशासनिक टीम ने विरोध को अनदेखा करते हुए कार्रवाई पूरी की।

संतोष यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि नोटिस में ओवर राइटिंग की गई है और कार्रवाई  जलखाता के स्थान पर 358 आराजी में की गई, जहां पहले से स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) भी मौजूद था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केवल उनके हिस्से की भूमि पर ही तालाब का निर्माण हो रहा है, जबकि पूरी 24 एयर भूमि में कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही खुदाई से निकली मिट्टी को कथित रूप से बेचा जा रहा है।

कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और रोहनिया थाने की पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। प्रशासन का पक्ष फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अधिकारियों ने तालाब निर्माण को सार्वजनिक हित में जरूरी बताया है। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

Share this story