वाराणसी : पीएफआई के 50-50 हजार के इनामिया दो सदस्यां को एटीएस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एटीएस वाराणसी ईकाई ने प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल 50-50 हजार के दो इनामिया की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है।
एटीएस ने बताया कि डिप्टी एसपी एटीएस विपिन कुमार राय के नेतृत्व में यूपी एटीएस द्वारा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के दो सक्रिय सदस्यों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापों में लगातार सक्रिय रहता है। पीएफआई को आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते सितम्बर 2022 में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद पीएफआई के सदस्य राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापों में लगातार संलिप्त है। इसके कारण पीएफआई सदस्यों को छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। ताकि राष्ट्र विरोधी ताकत भारत को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सकें।
इसी क्रम में यूपी एटीएस ने छापेमारी कर लोहता निवासी अब्दुल्ला सऊद अंसारी के मामले में परवेज अहमद व रईस अहमद वांछित फरार चल रहे थे। इन पर 50-50 हजार रूपये का इनाम घोषित था। दोनों आरोपित प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की कट्टरपंथी विचारधारा को तेजी से विस्तार कर राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापों में सक्रिय थे। पूर्व में भी इन दोनों के विरुद्ध थाना चेतगंज में मुकदमा दर्ज है और इस मामले में दोनों जेल जा चुके हैं। सीएए, एनआरसी के समय से ही अभियुक्त रईस अहमद असम एवं अन्य राज्यों के पीएफआई लीडर व सक्रिय सदस्यों के संपर्क में रहकर पीएफआई द्वारा संचालित देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय थे।
एटीएस ने बताया कि यह दोनों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल आदि राज्यों में आयोजित होनेवाली राष्ट्र विरोधी गोष्ठियों एवं कार्यशाला में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करते थे। इसके बाद देश के युवाओं को भड़काकर पीएफआई का सदस्य बनाने को प्रेरित करते थे। दोनों अपना लोकेशन लगातार बदलकर रहते थे। एटीएस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से दोनों फरार इनामिया को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें पूर्व में भी राष्ट्र विरोधी कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करने में यूपी एटीएस वाराणसी ने लगातार सफलता प्राप्त की है। इससे पहले भी जैतपुरा और आदमपुर क्षेत्रों में छापेमारी कर पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।