वाराणसी : दिव्यांगजन के अनुकूल एशिया का पहला स्टेडियम होगा संपूर्णानंद, पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं होंगी
वाराणसी। संपूर्णानंद स्टेडियम दिव्यांगजन के लिए अनुकूल एशिया का पहला स्टेडियम होगा। इसमें पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो सकेंगी। इसमें सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। निर्माणाधीन वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम सौर ऊर्जा की रोशन से रोशन होगा।
पूर्वांचल के खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए वाराणसी में नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। बिजली और पर्यावरण को बचाने के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच भी कराए जाएंगे। इसमें मल्टी स्पोर्ट्स, मल्टी लेबल आधुनिक इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 30 से अधिक इनडोर गेम्स होंगे।
स्टेडियम का निर्माण लगभग 350 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। फिनिशिंग का काम चल रहा है, उपकरणों को भी जल्द इंस्टाल किया जाएगा। अन्य दो फेज का काम भी तेजी से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार दूसरे और तीसरे चरण के निर्माण में बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे बिजली और पैसे की बचत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।