वाराणसी : फया राजभर हत्याकांड में अरविंद राजभर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा

ं
WhatsApp Channel Join Now

मिर्जामुराद संवाददाता सूरज गुप्ता की रिपोर्ट 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में प्राइवेट लाइनमैन फया राजभर (59) की हत्या के मामले में मंगलवार को सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। अरविंद राजभर ने राजभर बस्ती पहुंचकर मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सुभासपा इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर हाल में न्याय दिलाने का प्रयास करेगी। साथ ही, उन्होंने जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने की बात कही।

ं

घटना का विवरण इस प्रकार है: बीते 25 अप्रैल को फया राजभर गांव में एक भंडारे का प्रसाद खाने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 28 अप्रैल को फया के बेटे सोनू ने मिर्जामुराद पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसमें जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी रहीस खान पर अपहरण का आरोप लगाया गया। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि कुंडरिया गांव के सिवान में एक कुएं में सड़ा-गला शव पड़ा है।

ं

सूचना पर जंसा और मिर्जामुराद थाना पुलिस के साथ एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की मदद से शव को कुएं से निकाला गया। डॉग स्क्वायड ने जांच के दौरान रहीस खान के घर के आसपास तक सुराग तलाशे। मृतक की पत्नी बचनी देवी की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने रहीस खान सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ं

इस दौरान अरविंद राजभर के साथ सुभासपा के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थिति को देखते हुए एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी पुलिस बल के साथ सतर्क रहे। यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बनी हुई है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Share this story