वाराणसी : 798 पुलिस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, पुलिस आयुक्त ने बताई कार्यप्रणाली  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस विभाग में नियुक्त 798 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर अभ्यर्थियों के वाहन को रवाना किया। इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियां बताईं। 

नले

पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले अभ्यर्थियों का पुलिस विभाग में नियुक्त होने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आप सभी की पहचान उत्तर प्रदेश पुलिस बल के पुलिसकर्मी के रूप में होगी। आपका आचरण, भाषा, सोच और आपका कार्य अब उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब होगा। इसलिए समाज में एक आदर्श नागरिक और पुलिसकर्मी के रूप में अपना आचरण प्रस्तुत करें। 

उन्होंने आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। वहीं नवचयनित अभ्यर्थियों को कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ जनसेवा के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story