वाराणसी : एंटी करप्शन टीम ने दरोगा व सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, एसओ पर भी गंभीर आरोप

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दरोगा अभयनाथ तिवारी और हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। दोनों पुलिसकर्मी मारपीट के एक मामले में पीडित को राहत दिलाने के नाम पर पैसों की डिमांड कर रहे थे। पीड़ित ने मंडुवाडीह एसओ भरत उपाध्याय पर भी गंभीर आरोप लगाए। दरोगा और सिपाही की गिरफ्तारी के बाद महकमे में खलबली मची है। 

नले

पीड़ित आकाश गुप्ता ने बताया कि दारू के ठेके के पास मारपीट के एक मामले में पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई थी। आरोप लगाया कि उसकी जेब में जबरन तमंचा और कारतूस रख दिया गया। धमकी दी गई कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राहत देने के नाम पर 35 हजार की डिमांड की गी थी। वहीं विवेचक ने 15 हजार रुपये घूस मांगे थे। 

पीड़ित ने बताया कि विवेचक अभयनाथ तिवारी पिछले तीन दिनों से लगातार धमका रहे थे। पीड़ित शुक्रवार को पैसे देने के लिए पहुंचा था। एंटी करप्शन टीम को पहले से इसकी जानकारी थी। पैसे देते वक्त टीम ने दरोगा और हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Share this story