वाराणसी: तुलसी घाट पर डूबे अनिल कुमार का शव बरामद, परिजनों में शोक

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी के भेलुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी घाट पर मंगलवार को हुए हादसे में डूबे नोएडा के अनिल कुमार (पुत्र दिलीप सिंह) का शव बुधवार को एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया। अनिल अपने चार दोस्तों के साथ वाराणसी परीक्षा देने आए थे और घूमते हुए तुलसी घाट पहुंचे थे, जहां नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए।

जानकारी के अनुसार, अनिल नोएडा के सेक्टर 68 के निवासी थे। मंगलवार को नहाने के दौरान गंगा के गहरे पानी में फिसलने के बाद उनके दोस्तों ने शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की थी। बुधवार सुबह लगातार प्रयासों के बाद अनिल का शव तुलसी घाट के पास से बरामद किया गया।

शव मिलने की खबर के बाद अनिल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जो वाराणसी पहुंच रहे हैं। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। भेलुपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। तुलसी घाट पर बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं ने घाट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

Share this story