वाराणसी : चेन स्नेचिंग की घटना से नाराज़ पार्षद थाने में धरने पर बैठे, पुलिस पर लगाए आरोप
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई चेन स्नेचिंग की घटना से आक्रोशित आठ वार्डों के पार्षद सोमवार को थाने में धरने पर बैठ गए। पार्षदों और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद थाना पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। इससे बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। सूचना के बाद मेयर अशोक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। जनप्रतिनिधियों ने एडीसीपी को पत्रक सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया।

पार्षदों की मुख्य मांग थी कि चेन स्नेचिंग की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और चितईपुर थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के नंबर पर व्हाट्सएप अथवा फोन करने पर कॉल नहीं उठती है। इससे आम जनता की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं।
विरोध कर रहे पार्षद ने हैदराबाद गेट करौंदी, महामानपुरी कॉलोनी और नसीरपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की स्थाई तैनाती की मांग की है। धरना प्रदर्शन में आठ से अधिक पार्षद शामिल हुए और उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नाराजगी जताई। सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी और एडीसीपी टी. सरवन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटे रहे।

