कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान से आक्रोश, वाराणसी में लगाया पोस्टर, जुलूस निकालकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मीडिया को भारतीय सेना की कार्रवाई का अपडेट देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश है। वाराणसी में अधिवक्ता ने वरूणा पुल पर कर्नल का पोस्टर लगाया। वहीं सपा कार्यकर्ताओं, सपा महिला सभा व समाजसेवियों ने जुलूस निकालकर इस पर विरोध जताया। इस दौरान एमपी की बीजेपी सरकार के मंत्री के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। 

नले

पोस्टर लगवाने वाले अधिवक्ता आलोक सौरभ ने कहा कि सोफिया कुरैशी का परिवार भारतीय सेना में रहा है। देश की आन-बान और शान के लिए कुर्बानियां दी हैं। भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने मीडिया को भारतीय सेना की कार्रवाई से अवगत कराया। उनके खिलाफ मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्री ने अपमानजनक टिप्पणी की। इस बयान पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। इसके बावजूद भाजपा ने मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

वहीं सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शशि यादव ने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिया गया बयान बेहद निंदनीय और अपमानजनक है। यह न सिर्फ एक महिला सैन्य अधिकारी, बल्कि पूरे देश की नारी शक्ति और सेना का अपमान है। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share this story