वाराणसी : सेना के जवान से लूट, असलहे के बल पर छीने 80 हजार और मोबाइल, ऑटो सवारों ने वारदात को दिया अंजाम
वाराणसी। छुट्टी पर घर लौट रहे सेना के जवान के साथ राजघाट पुल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। असलहे से डराकर ऑटो सवार तीन दबंगों ने जवान से करीब 80 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित जवान ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित जवान विकास कुमार बिहार के औरंगाबाद जिले के जमहार दुखैला गांव के निवासी हैं। वह वर्तमान में राजस्थान के भरतपुर में सेना में लांस नायक पोस्ट पर तैनात हैं। विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एक माह की छुट्टी पर घर लौट रहे थे। 13 जुलाई की रात वह वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे और मुगलसराय जाने के लिए ऑटो में सवार हुए।
ऑटो में पहले से चालक के अलावा दो युवक बैठे हुए थे। जब ऑटो राजघाट स्थित मालवीय पुल पर पहुंचा, तभी दोनों युवकों ने असलहा तान दिया और विकास कुमार से उनका मोबाइल फोन, पर्स और डेबिट कार्ड छीन लिया। इसके बाद आरोपियों ने धमकाकर यूपीआई और डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछ लिया।
बदमाशों ने पहले खाते की जानकारी ली और फिर दबाव बनाकर 50 हजार रुपये और मंगवाए। बाद में जब जवान को पता चला कि उनके खाते से किसी मसूद आलम के नाम पर 49,999 रुपये यूपीआई ट्रांजेक्शन किया गया, जबकि डेबिट कार्ड से 30 हजार रुपये की नकदी निकाली गई है। घटना की जानकारी होने पर जवान ने रामनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

