वाराणसी एयरपोर्ट पर दिखेगी काशी की सांस्कृतिक विरासत की झलक, दीवारों पर बनेंगे नाव और घाट, उकेरे जाएंगे वैदिक मंत्र

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर काशी की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखेगी। दीवारों पर घाट और नाव दिखेगी। वहीं दीवारों पर वैदिक मंत्र उकेरे जाएंगे। मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज ने सोमवार को निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से निर्माण के बाबत जानकारी ली। 

एयरपोर्ट की दीवारों पर काशी के घाट और नाव की संरचना उकेरने के साथ वैदिक मंत्र भी लिखे जाएंगे। टर्मिनल की कलाकृतियों में राजस्थान के विशेष पत्थर का प्रयोग किया जाएगा। सांसद ने मल्टीलेवल कार पार्किंग, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्तायुक्त कार्य करने के लिए कहा। 

कहा कि निर्माण कार्य के चलते एयरपोर्ट आने-जाने वालों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ ने सांसद को आश्वस्त किया कि जब तक वैकल्पिक मार्ग नहीं बन जाता, तब तक मार्ग बंद नहीं किया जाएगा।

Share this story