स्वतंत्रता दिवस से पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर अलर्ट, सीसीटीवी के भरोसे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों की नहीं होती चेकिंग
एयरपोर्ट के सुरक्षा बिंदुओं पर एयरपोर्ट के मेन गेट पर बना उत्तर प्रदेश पुलिस बूथ जो हमेशा ताला बंद रहता है। इतना ही नहीं मेन गेट से एयरपोर्ट के अंदर जब प्रवेश करेंगे तो मेन गेट पर ही सीआईएसएफ का सुरक्षा बूथ बना है लेकिन उस बूथ पर कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं तैनात है। इसी तरह पार्किंग एरिया में बना यूपी पुलिस बूथ पर हमेशा ताला ही लटकता है । सुरक्षा की दृष्टि से पुराने चौराहे से एयरपोर्ट के बने नए कार्यालय से होते हुए न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तक जाने वाली रास्ता अब सार्वजनिक हो गया है। जो सुरक्षा की दृष्टि से एकदम ठीक नहीं है।
उसे आम रास्ता के रूप में तब्दील कर दिया गया है। यह मार्ग आम लोगों के लिए नहीं है, लेकिन इस रास्ते से सारा दिन देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जबकि इस रास्ते का उपयोग केवल कॉलोनी में रहने वाले एयरपोर्ट स्टाफ के लिए है। इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा सुरक्षा को मुंह चिढ़ाता है एयरपोर्ट से मंगारी के तरफ जाने वाला मार्ग। जहां सड़क पर लोग अपनी गाड़ियों व पेड़ों पर चढ़कर बाउंड्री का सहारा लेकर जहाज देखते भी हैं और जहाज के संग सेल्फी भी लेते हैं यह सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है ।
एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सैकड़ों सीआईएसएफ के जवान लगे हुए हैं, लेकिन एयरपोर्ट के मेन गेट सहित कई सुरक्षा पॉइंट पर सीआईएसफ व सिविल पुलिस नदारत रहती है। इसके अलावा जिस गेट से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आते जाते हैं उसके सामने का मार्ग सार्वजनिक हो गया है। एयरपोर्ट परिसर के पार्किंग स्थल मार्ग पर एचडी के बड़े-बड़े सीसी कैमरे लगाए गए हैं। वही हाई रेड एलर्ट के दौरान एयरपोर्ट परिसर में बिना नंबर की गाड़ियां आती जाती रहती हैं और जांच भी नहीं की जाती है। जिसके चलते कई बार एयरपोर्ट पार्किंग से बाइक व साइकिल चोरी हो चुकी है।
अब जबकि स्वतंत्रता दिवस नजदीक है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में प्रशासन को इसका तत्काल संज्ञान लेना होगा, अन्यथा सुरक्षा की यह ढिलाई किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।