वाराणसी :  केविके में आडिटोरियम व मिनी गेस्ट हाउस, कृषि मंत्री ने मांगा प्रस्ताव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर- सूरज 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र के क्रियाकलापों व गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान केविके के कृषि वैज्ञानिकों ने केंद्र में एक आडिटोरियम व मिनी गेस्ट हाउस का निर्माण कराने की मांग की। इस पर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। 

vns

कृषि मंत्री ने केंद्र के प्रभारी व वैज्ञानिकों से उन्नत खेती को लेकर हो रहे प्रयोगों, खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। समीक्षा बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने केंद्र की गतिविधियों पर विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रतीक्षा, डॉक्टर राहुल, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर अमितेश एवम प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पियूष ने अपने विभाग से संबंधित प्रगति से कृषि मंत्री को अवगत कराया। 

 

केंद्र में ऑडिटोरियम एवम मिनी गेस्ट हाउस के निर्माण की कृषि वैज्ञानिकों की मांग पर कृषि मंत्री ने प्रस्ताव मांगा। साथ ही अधिक से अधिक किसानों को केंद्र से जोड़ने तथा दलहन का बीज उत्पादन करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि अखिलेश कुमार सिंह एवम उपनिदेशक भूमि संरक्षण विशाल सिंह समेत केंद्र के अरविंद गौतम, देवमणि विश्वकर्मा, अशोक एवम नागेंद्र उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story