वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। छावनी स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 GTC) परिसर मंगलवार सुबह पौ फटते ही देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। 31 सप्हात की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर चुके 197 अग्निवीर जवानों ने देश भक्ति की शपथ ली। 

 वाराणसी : नगर आयुक्त ने सुनी जनता की शिकायतें, जनसुनवाई में अतिक्रमण, पेयजल और पशु उत्पीड़न की समस्याओं की रही भरमार 

बैच संख्या AV 005/24 के अंतर्गत 197 अग्निवीर जवानों ने 31 सप्ताह की कठिन और अनुशासित सैन्य प्रशिक्षण पूरी कर भारतीय सेना में अपने कर्तव्य की शपथ ली। समारोह में जवानों की दृढ़ता, अनुशासन और समर्पण की झलक साफ दिखाई दी।

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 39 GTC के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिबार्न दत्ता रहे। उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना न केवल शारीरिक बल, बल्कि मानसिक और नैतिक दृढ़ता की मिसाल है। उन्होंने जवानों को राष्ट्र की रक्षा में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।

 वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

समारोह का सफल संचालन सूबेदार यशविंदर सिंह ने किया। उन्होंने 39 GTC के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को संक्षेप में प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया। उनके सहयोग में इंद्रा थापा ने कार्यक्रम का गोर्खाली भाषा में अनुवाद कर बहुभाषी समुदाय को भी इस गौरव गाथा की जानकारी दी।

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

वाराणसी :  31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार हुए अग्निवीर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ 

Share this story