हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलने पर बनारस में जश्न, अफगान जलेबी पर झूमे कार्यकर्ता, जलेबी खिलाकर दी बधाई

bjp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है, और बीजेपी को बहुमत मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया है। वाराणसी में बीजेपी के कार्यकर्ता इस खुशी का इजहार जलेबी खाकर कर रहे हैं। कार्यकर्ता अफगान जलेबी पर नाचते गाते एक दूसरे को जलेबी खिलाकर बधाई दे रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी द्वारा जलेबी फैक्ट्री को लेकर दिया गया बयान चर्चा का केंद्र बन गया है।

bjp

काशी में जश्न के दौरान कार्यकर्ता एक-दूसरे को जलेबी खिलाते हुए झूमते नजर आए। बीजेपी कार्यकर्ता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने यह साबित कर दिया है कि जलेबी चासनी वाली बेहतर होती है, न कि फैक्ट्री में बनाई जाने वाली। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे जलेबी पर मक्खी आती है और उसे निकाल कर फेंक दिया जाता है, उसी तरह वहां की जनता ने विपक्ष को भी बाहर निकाल दिया है। 

bjp

राजवीर ने बताया कि आज वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जश्न मना रहे हैं, जहां हर चौराहे पर जलेबी बिकती है, जिसे हरियाणा के लोग भी पसंद करते हैं। 

bjp

राहुल गांधी का जलेबी पर दिया गया बयान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोहाना में चर्चा में रहा। वहां उन्होंने हलवाई मातुराम की दुकान की जलेबी का स्वाद लिया और इसे अपने जीवन की सबसे बेहतरीन जलेबी बताया। राहुल ने यह भी कहा कि अगर यह जलेबी देश-विदेश में भेजी जाए, तो संभवतः इस दुकान को फैक्ट्री में बदलना पड़ेगा, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story