वाराणसी : ईद पर प्रशासन मुस्तैद, पुलिस कमिश्नर ने गोदौलिया इलाके में पऱखी सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी। शहर की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने गोदौलिया इलाके में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने मातहतों से गलियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
ईद पर मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अता की जाएगी। वहीं अक्षय तृतीय व परशुराम जयंती पर भी शहर में आयोजन होंगे। ऐसे में पुलिस कमिश्नर सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानने के लिए गोदौलिया इलाके में पहुंचे। उन्होंने एसीपी दशाश्वमेध के साथ गोदौलिया से घाटों तक भ्रमण किया।
पुलिस कमिश्नर ने मातहतों की मुस्तैदी देखी। वहीं अधिकारियों से गोदौलिया इलाके में गलियों के बारे में जानकारी ली। वहां फोर्स की तैनाती, यातायात व्यवस्था आदि के बाबत पूछा। उन्होंने मातहतों को पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।