बहराइच में हिंसा के बाद वाराणसी प्रशासन हाईअलर्ट, सड़क पर उतरे अफसर, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चप्पे-चप्पे पर फोर्स
वाराणसी। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर, वाराणसी पुलिस सतर्क हो गई है। शहर के देवनाथपुरा में गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित मां आदिशक्ति की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 200 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खासी सतर्कता बरती जा रही है।
एक दिन पहले रविवार की रात वाराणसी के देवनाथपुर और मदनपुरा इलाकों में दो समुदायों के बीच पथराव और मारपीट की घटना हुई थी। यह घटना गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल के पास हुई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर माहौल खराब करने वालों की तलाश जारी है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब का मूर्ति विसर्जन मुस्लिम बहुल क्षेत्र से होकर गुजरता है, और इसी मार्ग पर पहले भी विवाद हो चुका है। रविवार को हुए विवाद के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। इंटेलिजेंस की टीम भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, और शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।